बीकानेर, 20 मार्च। पूगल रोड पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, संस्था प्रधान योगिता व्यास ने बातया कि दो वर्ष कोरोना काल पश्चात आयोजित हुए इस वार्षिकोत्सव के प्रति विद्यार्थियों में भारी उत्साह का माहौल था । कार्यक्रम समन्वयक अनिल व्यास ने कहा कि बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। इस वार्षिकोत्सव में पूर्व मेधावी छात्र-छात्राओं तथा खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय प्रेरक सेवादल के अरविन्द व्यास, पार्षद प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रजापत, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार विनय थानवी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष एवं भामाशाह झंवर लाल गोलछा, शांतिलाल कांकरिया एवं बाबूलाल महात्मा ने शिरकत की। संस्थान प्रधान द्वारा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एवं भामाशाहों को संस्था के विकास में योगदान देने पर प्रतीक चिन्ह के साथ शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने समस्त अतिथियों का स्वरिचत कविता के माध्यम से आभार प्रकट किया एवं समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देने पर आभार प्रकट किया।