जयपुर, 21 मार्च। आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य में होम्योपैथिक चिकित्सालयों में शीघ्र ही चिकित्सकों, कम्पाउडरों तथा परिचारकों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि पहले होम्योपैथिक कैडर का निर्धारण नहीं था तथा वर्ष 2021 में इनके कैडर का निर्धारण किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी प्रथम का प्रमोशन हो गया है तथा वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी द्वितीय का प्रमोशन शेष है। उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रमोशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी तो चिकित्सा अधिकारी के पद खाली हो जाएंगे तथा इन पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
आयुर्वेद राज्य मंत्री ने विभागीय पदों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में हौम्योपैथिक चिकित्सकों के कुल 303 स्वीकृत पदों में से 244 पद भरे हुए तथा 59 पद रिक्त है तथा हौम्योपैथिक चिकित्सालयों में कंपाउडरों के कुल 212 स्वीकृत पदों में से 159 पद भरे हुए तथा 53 पद रिक्त है। इसी प्रकार परिचारकों के कुल 109 स्वीकृत पदों में से 47 पद भरे हुए तथा 62 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि परिचारकों केे रिक्त पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिए गए है, जैसे ही स्वीकृति मिल जाएगी, भर्ती प्रकिया की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
इससे पहले डॉ. गर्ग ने विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि होम्योपैथिक विभागांतर्गत 2 प्रकार की चिकित्सा इकाई यथा चिकित्सालय एवं औषधालय संचालित हैं। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय अथवा औषधालय की सूचना सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षों में कोई नवीन होम्योपैथिक चिकित्सालय नहीं खोला गया है एवं उन्होंने विगत 3 वर्ष में खोले गये होम्योपैथिक औषधालयों का वर्षवार विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर परिसर में होम्योपैथिक औषधालय खोला गया तथा वर्ष 2021 में मुरलीपुरा, जयपुर में नवीन होम्योपैथिक औषधालय खोला गया।
उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों के 13 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 1 पद रिक्त है एवं परिचारकों के 11 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 10 पद रिक्त हैं। उन्होंने पदों की विस्तृत सूचना सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिये जाने हेतु विभाग द्वारा अंतिम विज्ञप्ति संख्या 6/2013 से 50 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसके तहत नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परिचारक के पद पर विभाग द्वारा वर्ष 2014 में 1 मृतक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।