बीकानेर 16 मार्च । बीकानेर होली के अवसर पर मोहता चौक मे आयोजित भांग सम्मेलन में आज पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) व बीकाजी ग्रुप के चेयरमेन शिवरतन अग्रवाल उर्फ फना बाबू का सम्मान कार्यक्रम किया गया मोहता चौक मे फना बाबू ने होली के विभिन्न कार्यक्रम मे हिस्सा लिया साथ ही सभी मोहल्ले वासियों ने फन्ना बाबू का सम्मान और स्वागत किया मोहता चौक मरूनायक चौक मे होली के कार्यक्रम मे हिस्सा लिया वहां के सभी मोहल्ले वासियों को होली की शुभकामनाएं दी सभी मोहल्ले वासियों ने फन्ना बाबू का जोरदार स्वागत समान किया।
काफी देर तक फन्ना बाबू ने होली के रसियो के बिची समय बिताया और फन्ना बाबू ने कहा होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है हमेशा इस त्यौहार की गरिमा बनी रहे कार्यक्रम आयोजक ओम प्रकाश जोशी उर्फ बबला महाराज द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम मे बबला महाराज राजेन्द्र डिडवानिया महेंद्र अग्रवाल घनश्याम लखाणी अनंतलाल कोठारी शिव कुमार जोशी गिरधर जोशी किसन दमाणी बलदेव लखाणी सहित सभी मोहल्ले वासि उपस्थित थे ।