बीकानेर 19 अप्रैल । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए “परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसे हल किए जाएं” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को विषय से संबंधित पुस्तक को ध्यान से पढ़ने नोट्स बनाने व रिविजन करने की बात कहीं। विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रभारी डॉ साधना भंडारी ने कोरोना काल में स्कूल वह विश्वविद्यालय स्तर पर प्रमोट विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के परीक्षा के बदले स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए 50% प्रश्नों के लिए 100% तैयारी की सलाह दी व सही समय प्रबंध के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं । डॉ प्रभा शेखावत ने विभिन्न श्रेणी के प्रश्नों के उत्तर किस प्रकार लिखते हैं इस पर विस्तार से बताया इस कार्यशाला में विद्यार्थी मेंटर मोहनलाल उपस्थित रहे।