पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) की ओर से मुख्यमंत्री का बीकानेर में भव्य अभिनंदनबीकानेर 10 अप्रैल । राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद पहली बार बीकानेर आगमन पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान इकाई के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने सर्किट हाउस में एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का साफा पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
अभिनंदन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने मुख्यमंत्री को बताया की राजस्थान में पेंशन बहाली की घोषणा के साथ ही पूरे देश में पेंशन आंदोलन कर रहे कर्मचारी राजस्थान के मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना चाहते हैं।
आप देशभर के कर्मचारियों के लिए पेंशन मसीहा के रूप में जाने जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू का अभिनंदन संदेश भी मुख्यमंत्री को भेंट किया।
अभिनंदन करते हुए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए आभार व्यक्त किया।
कर्मचारियो ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए पूरे देश के लिए मील का पत्थर बताया ।आज के इस अभिनंदन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग , प्रदेश सचिव महिपाल चौधरी ,संभाग संयोजक महेंद्र भंवरीया, जिला अध्यक्ष राजेश कड़ेला, जिला संयोजक देवेंद्र जाखड़, प्रदेश प्रवक्ता राजेश तर्ङ, जिला सहसंयोजक रणजीत कच्छावा, कर्मचारी नेता शिव शंकर गोदारा ,सरवण पुरोहित ,मोहन सियाग , भंवरलाल पोटलिया, हुकमाराम झोरङ ,गिरधारी गोदारा, रोहितास कांटिया ,भंवरलाल कोलासर, रचना विश्नोई ,विजय चौधरी ,संगीता टॉक, रामनिवास गोदारा ,टोडा राम गोलिया, रतन लाल जीनगर, किशोर पुरोहित ,महेंद्र पवार ,अर्जुन कड़वासरा, जसविंदर सिंह ,साजिद अली पङियार, रामेश्वर लाल कस्वा , संदीप जैन ,धन्नाराम नेेण ,प्रदीप बिजारणिया ,ललित चौधरी ,लक्ष्मण सोलंकी, दुर्गेश जनागल ,बजरंग ल्योल ,नरेंद्र सिंह राव, मनोज कुमार शर्मा ,मांगीलाल दैया, पृथ्वीराज चारण ,रामनारायण, गोपी राम भाम्बू, मदन कड़वासरा सहित सैकड़ों कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए अभिनंदन किया।