बीकानेर, 10 अप्रैल। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी ने मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे के दौरान सर्किट हाउस बीकानेर में मंत्रालयिक कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।संग के प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी ने बताया की मंत्रालयिक कर्मचारियों की लंबित मांगों पर राज्य सरकार के ध्यान नहीं देने के कारण मंत्रालयिक कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है।यह मंत्रालयिक कर्मचारियों की प्रमुख मांगे।
कनिष्ठ सहायक की योगिता स्नातक कर उनका ग्रेड पे 3600/2800 करना।
वित्त विभाग राजस्थान सरकार के आदेश दिनांक 30.10.17 को पूर्ण रूप से वापस लेकर कनिष्ठ सहायक की एंट्री लेवल बेसिक 25300 की जावे
राज्य सरकार के मंत्रालयिक कर्मचारियों को 4500 रुपए कंप्यूटर / टाइपिंग एलाउंस दिया जावे और 500 रुपए स्टेशनरी एलाउंस दिया जावे।
राज्य सरकार के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवालय समान प्रमोशन का लाभ दिया जावे।
सभी विभागों में नियुक्त कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 की पार्साश्निक सुधार विभाग से परिवेदना निस्तारण कर गृह जिले में जाने का अवसर दिया जावे।
वित विभाग राज सरकार के आदेश दिनांक 24.4.2017 को पंचायत राज संस्थाओं में मंत्रालयिक कर्म 12000 कार्यरत। पद को लागू कर सभी विभागों के समान प्दोन्नटी के अवसर दिए जावे। रविवार को सर्किट हाउस में अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र सिस्तमंडल में प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी के साथ, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गेहलोत , प्रदेश उपाध्यक्ष रस्पाल सिंह मोटा, प्रदेश परामर्शक ताराचंद प्रदेश कार्यालय मंत्री योगेंद्र कुमार स्वामी आदि शामिल रहे।