बीकानेर0, 01अप्रेल । मरुधर नगर स्थित एनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों से इस प्रतियोगिता में भारतीय संविधान भारतीय भाषाओं एवं भारतीय राजनीति के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक दिया।
विभिन्न रावण में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर अंतिम तीन टीमों का चयन प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हेतु किया गया। प्रश्नोत्तरी का सफल संचालन श्रीमती योगिता जांगिड़ ने किया। प्रश्नोत्तरी के निर्णायक मंडल में डॉ रमेश झांझरिया श्री सुरेंद्र कंसारा एवं श्रीमती मेघा खत्री ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। विजेताओं को आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने पुरस्कृत किया। आदित्य जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी से विद्यार्थियों के ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में भी निखार आता है तथा उनमें बहू मुखी प्रतिभा का विकास होता है।