बीकानेर,12 मई। गुरुवार को सुबह 11.00 बजे प्रदेश महामंत्री जयगोपाल जोशी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अखेचन्द मारू एवं जिला महामंत्री नन्दकिशोर रंगा ने नियमित तकनीकी कर्मचारियों के बेलदार पदों की पदौन्नति अतिशीघ्र करवाने बाबत अधिशाषी अभियन्ता, नगर खण्ड प्रथम, बीकानेर का घेराव किया। मौक पर श्रीमान् अधिक्षण अभियन्ता महोदय को संगठन से वार्ता हेतु बुलाया गया। संबंधित अधिकारियों ने इस संगठन को आश्वासन दिया है कि उक्त कर्मचारियों की पदौन्नति 15 दिवस के अन्दर अन्दर पूर्ण करवा दी जायेगी।
राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य महामंत्री बाबूलाल मलखट संभाग महामंत्री बालकिसन गहलोत खण्ड प्रथम के अध्यक्ष मदन मोहन स्वामी उपखण्ड अध्यक्ष अष्ठम के जयसिंह महामंत्री मोहन मीणा उपखण्ड-तृतीय अध्यक्ष महीराम विशनोई महामंत्री नन्दकिशोर भाटी उपखण्ड सप्तम महामंत्री ओमप्रकाश पुरोहित उपखण्ड-द्वितीय के अध्यक्ष मयंक गहलोत एवं महामंत्री आनन्द सिंह, उपखण्ड-नवम् के अध्यक्ष चुन्नी सिंह मीणा उपखण्ड-बारहवां के अध्यक्ष अशोक कुमार स्वामी एवं महामंत्री पवन कुमार देवड़ा खण्ड द्वितीय के अध्यक्ष चेतन सिंह एवं महामंत्री अशोक श्रीमाली सुरेन्द्र कुमार जिला ग्रामीण खण्ड प्रथम के अध्यक्ष शंकरलाल जनागल महामंत्री मारूति सूत तिवाड़ी आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।