बीकानेर 14 मई।एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर की और से कार्डियक सर्जरी की I जिसमे हमारे कार्डियक सर्जन डॉ. जय किशन सुथार एवं उन की टीम द्वारा बीकानेर संभाग के एक मात्र निजी अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार बीकानेर मैं किये गए सफलता पूर्वक जटिल ऑपरेशन जैसे .बाईपास /एम् .वी .आर /डी वी .आर/ ए.वी .आर/ पीडीयाट्रिक पी.डी.ए / ए.एस.डी क्लोज़र, और उन के द्वारा पिछले दो महीने मैं किये गए लगभग 58 सफल ऑपरेशन के बारे मैं बताया गया I डॉ. जय किशन सुथार के साथ कार्डियक एनेस्थेसिया विशेषगय डॉ.गिरीश एवं उन की टीम द्वारा किये गए कार्यो के बारे मैं विस्तार से बताया गया I
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर प्रबंधन डॉ एस बी झावर (चेयरमैन एपेक्स अस्पतालस प्राइवेट लिमिटेड ) ने अस्पताल मैं मौजूद डेडिकेटेड कार्डियक विभाग के बारे मैं विस्तार से बताया I जिस मैं डॉ सुरेंद्र पूनिया , डॉ जय किशन सुथार एवं डॉ श्रवण सिंह व् डॉ तनवीर मालावत आदि मौजूद थे I तथा आज बीकानेर संभाग मैं एपेक्स अस्पताल एकमात्र निजी संस्थान है जहा पर सम्पूर्ण ह्रदय रोगो का उपचार डेडिकेटेड एवं विशेष प्रशिक्षित टीम द्वारा किया जाता हैI
यह जानकारी एपेक्स अस्पताल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड श्री आशीष शर्मा एवं कार्डियक मैनेजर श्री सचिन सुथार जी द्वारा दे गयी I