अभी-अभी टैक्सी में लगी आग, हादसा टला यात्री सुरक्षित

0
1000

अज़ीम भुट्टा

टुडे राजस्थान न्यूज़


बीकानेर 30 मई। बीकानेर से पूनरासर की तरफ जा रही लोड बॉडी टैक्सी में अचानक तेज धुआँ निकलने लगा देखते ही देखते टेक्सी में आग लग गई । इस रोड से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि टैक्सी में जैसे ही धुआं निकला सवारी फटाफट नीचे उतर गई और ड्राइवर आग बुझाने की कोशिश मैं लगा रहा।

जी हां यह घटना बीकानेर में जयपुर रोड स्थित पंचायत समिति के सामने हुई है। चलते राहगीर ने बताया कि तेज गर्मी के कारण लोड बॉडी वाहन का इंजन गरम हो गया जिसके चलते अचानक धुआं निकलने लगा तब फुर्ती के साथ महिलाएं और बच्चे बाहर निकल गए गनीमत रही कि हादसा टल गया। सूत्रों ने बताया कि महिलाएं और बच्चे पूनरासर गांव जाने के लिए रवाना हुए थे।