बीकानेर,10 मई। मंगलवार को अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग सम्भाग-बीकानेर डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बीकानेर सम्भाग में कार्यरत उप निदेाक आयुर्वेद विभाग जिला-बीकानेर/चूरू/श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उप निदेशक आयुर्वेद बीकानेर ने बताया कि मेडिटयूरिजम स्थापित करने के संबध में नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा ग्राम-कानासर के अराजीराज भूमि 37 बीघा 03 बिस्वा भूमि चिन्हिकरण कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। आयुष मिशन के अन्तर्गत 15 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स स्वीकृत है। जिनमें 12 में पूर्ण रूप से ब्रान्डिंग का कार्य हो चुका है। एवं शेष 03 में कार्य प्रगति पर है।
बीकानेर जिला मुख्यालय पर नवस्थापित योग, प्राकृतिक एवं आयुर्वेद महाविद्यालय हेतु 10 बीघा भूमि चक गर्बी में नगर विकास न्यास द्वारा उपलब्ध करवा दी है। जिसका कब्जा शीघ्र ही प्राप्त कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। दिनांक 08.05.2022 को उपशासन सचिव आयुष विभाग श्री रामानन्द शर्मा एवं विोषाधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा ने नवसृजित महाविद्यालय सम्बन्द्ध चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी सम्बन्ध में उप निदेशक बीकानेर ने बताया कि विभागीय आयुर्वेद चिकित्सालय नोखा में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पंचकर्म चिकित्सा, स्त्री रोग चिकित्सा, एवं ई.एन.टी. चिकित्सा प्रारम्भ कर दी गई है।
उप निदेशक आयुर्वेद चूरू ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय बीदासर पर स्वीकृत आयुष चिकित्सालय प्रारम्भ कर दिया गया है एवं भूमि आवंटन हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी संदर्भ में आयुर्वेद औषधालय बछरारा-रतनगढ़ के लिए भूमि दानदाता द्वारा उपलब्ध करवायी जा चुकी है। एवं भवन व साज-सज्जा हेतु दानदाता द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। पर्यटन स्थल पर मेडिटयूरिजम स्थापित करने हेतु ताल-छापर के पास गोपालपुरा में भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिले में कार्यरत 15 ए.एच.डब्लू.सी. में सिविल एवं ब्रान्डिंग कार्य पूर्णता की और अग्रसर है। आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स पर योग कक्षाएं नियमित संचालित हो रही है जिनमें आमजन का रूझान भी बढ़ा है।
उप निदेशक श्रीगंगानगर ने बताया कि ब्लॉक पर नवसृजित ब्लॉक-रायसिंहनगर में भूमि/भवन का आवंटन हो चुका है जिसमें दिनांक 09.05.2022 से चिकित्सा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी संदर्भ में ब्लॉक मुख्यालय पदमपुर में भी चिकित्सालय का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है एवं भूमि/भवन के आवंटन की प्र्रक्रिया जारी है एवं 12 ए.एच.डब्लू.सी. में से 11 ए.एच.डब्लू.सी. पर पूर्ण रूप से ब्रान्डिंग का कार्य हो चुका है। एवं बाकी 01 ए.एच.डब्लू.सी. में शीघ्र पूर्ण करवा दिया जायेगा।
उप निदेशक हनुमानगढ़ में 13 ए.एच.डब्लू.सी. में से 10 ए.एच.डब्लू.सी. का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 03 ए.एच.डब्लू.सी. का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में उपस्थित समस्त उप निदेशक आयुर्वेद सम्भाग-बीकानेर को निर्देशित किया गया है कि मौसमी बीमारियों के चलते अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये ताकि रोगियों की चिकित्सा समय पर की जा सकें, रसायनााला द्वारा उपलब्ध करवायी गई औषधियां औषधालयों/चिकित्सालयों तक 02 दिवस के भीतर उपलब्ध करवायी जावें तथा आगन्तुक ग्रामीण रोगी एवं आमजन के लिए छाया एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिचित की जावें।
विभाग द्वारा चाही गई सूचनाए निर्धारित समय पर उपलब्ध करवायी जावें, अधिकारी/कर्मचारियों के अभाव-अभियोग का समय पर निस्तारण करवायें जावें। तथा अधिक-अधिक से चिकित्सालयों/औषधालयों के निरीक्षण रिपोर्ट उच्चअधिकारियों को प्रेषित की जावें।
अतिरिक्त निदेशक
आयुर्वेद विभाग बीकानेर