बीकानेर 07 मई । एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी बीकानेर के द्वारा ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 13 मई से प्रारंभ किया जा रहा है एकेडमी के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। शिविर के दौरान बच्चों को तीरंदाजी के साथ साथ योग और फिजिकल व्यायाम के लिए भी स्पेशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। एकेडमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको व खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्र व छात्राओं के लिए लगने वाले शिविर का समय सुबह व शाम दोनो पारी मे आयोजित होगा। तीरंदाजी शिविर नाथूसर गेट के बाहर राम बगीचे में 13 मई से शुरू होगा।