पीबीएम अस्पताल वेलफेयर कमेटी द्वारा नर्सिंग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रविंद्र रंग मंच पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के फर्स्ट दौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक अब्दुल वाहिद ने बताया कि तकरीबन 25 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेहमान कलाकार एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी राजेंद्र साध भवानी शंकर मोदी अब्दुल वाहिद ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया ।
प्रतियोगिता के दौरान फर्स्ट पूजा एंड पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक प्रथम रहा सेकंड अनीता राजस्थानी घूमर रही थर्ड पर मयंक मुकाबला मुकाबला रहे सांत्वना पुरस्कार मानसी हर्षिता और जितेश को दिया गया फर्स्ट दौर के कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया कार्यक्रम के दौरान सतीश कुमार रमजान तंवर शाहनवाज भाटी संतोष तँवर अनीता फ्लोरेंस सोफिन भाटी उपस्थित रहे ।आभार अब्दुल वाहीद ने किया।