बीकानेर,10 मई। राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ कर्मचारी नेता लक्ष्मण पुरोहित के नेतृत्व में नगर निगम के आयुक्त श्री गोपाला राम व सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशन लाल ज़ैदिया से मिलकर कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप कर वार्ता की गई ,वार्ता के चलते कर्मचारी नेता लक्ष्मण पुरोहित एवम नगर निगम उपशाखा के अध्यक्ष राकेश बोहरा ने कहां की कर्मचारियों की पदोन्नति कार्मिक विभाग के सर्कुलर व निदेशक स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार category-wise रोस्टर प्रणाली से होनी चाहिए,
2018 सफाई कर्मचारी भर्ती में अपात्र अभ्यर्थियों को हटाने के बजाय पात्र एवम अपात्र दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर समायोजित करने की भी मांग की गई । RGHS की कटौती कर राशि कर्मचारियों के खाते में जमा कराने,एवम ठेका और संविदा कर्मचारियों का पीएफ कटौती करने एवम इन्ही को स्थाई करने की पॉलिसी बनाने की भी ज्ञापन में मांग की गई । आयुक्त महोदय सफाई आयोग के उपाध्यक्ष महोदय ने सहायक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सकारात्मक कार्यवाही करने का संगठन को भरोसा दिलाया प्रतिनिधिमंडल में सहायक कर्मचारी संघ के लक्ष्मण पुरोहित ,नगर निगम के अध्यक्ष राकेश बोहरा, एकीकृत कर्मचारी महासंघ के किशनसिंह , देवराज जोशी, जिला उपाध्यक्ष हरीश ओझा, पशुपालन विभाग के अध्यक्ष अध्यक्ष रामचंद्र जी पुरोहित शिक्षा विभाग के अध्यक्ष युगल नारायण रंगा जिला कलेक्टर शाखा के अध्यक्ष श्यामसुंदर कल्ला, कर्मचारी नेता कपिल ज़ैदिया, विक्रम ,सुनील ,महेश पवार, विनोद स्वामी आदि शामिल थे।