पर्यटन गाइड्स का होगा चयन, दिया जाएगा प्रशिक्षण
बीकानेर, 7 मई। पर्यटन विभाग द्वारा बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में 250 पर्यटन गाइड्स का चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी ऑफलाइन परीक्षा बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। उपनिदेशक ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा गत 21 अप्रैल का गाइड चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसके अनुसार स्थानीय स्तर पर 5 हजार तथा राज्य स्तर पर 1 हजार पर्यटन गाइड्स का चयन एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए www.rajguidetraining2022.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि आगामी 25 मई है। विभाग द्वारा चयनित एवं प्रशिक्षित गाइड पर्यटन क्षेत्र में गाइडिंग कार्य कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।