बीकानेर 10 मई । डॉक्टर तनवीर मलावत के भतीजे और मुस्ताक मलावत के पुत्र तबरेज मालावत एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट को भारत सरकार ने अपनी तरफ से भारत सरकार के सुप्रीम कोर्ट में केसेज के लिए पैरवी करने हेतु पैनल लायर(Govt Of India ke Cases mai Pannel lawyer at Supreme court of India) appoint दो मई २०२२ को किया है।अब एडवोकेट तबरेज मालावत जिन केसेज में भारत सरकार पक्षकार है भारत सरकार की तरफ से केसेज में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे।इससे पहले उसका चुनाव भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) के पैनल लायर के रूप में हुआ है जिसमें वो बैंक के १०० करोड़ रुपए से ज्यादा के केसेज ही देखेगा, इसके अलावा कई बड़ी बड़ी कंपनियो का पैनल व परमानेंट लायर है जिसमें कई मल्टी नेशनल कंपनीया भी शामिल हैं।आप लोगों की दुआ से डीफेस कालोनी साऊथ देहली में अब एक बड़ा आफिस लीज पर लिया है जिसमें इनकी लाॅ फर्म “The Guild Advocates & Counsel”का नया आफिस नई इंटीरियर्स के साथ शीघ्र ही स्थानांतरित होगा,नये आफिस में अधिक स्टाफ की बैठनै की क्षमता है।पाक परवरदिगार की कृपा से और आप लोगों की दुआ से उसको भरपूर कामयाबी मिले।