फिट@फिफ्टी भारतीय महिलाओं की ट्रांस हिमालयन टीम नेपाल के सोलो खुम्बु रीजन के जूम्बेसी के रास्ते 11,500 तक ऊंचे सात दर्रे के कर काठमांडू पहुंची । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि टीम हार्डशीप का सामना कर रही है । कई बार रहने व पीने का पानी भी मुश्किल से मिलता है ऊपर से रोज 8 से दस घंटे की ट्रैकिंग के बाद तेज बारिश व स्नोफॉल जैसी कठिनाइयों का सामना हो रहा है । टीम द्वारा आज काठमांडू में हिमालयन टूरिज्म एक्सपीडिशन के विक्रम पांडे भव्य स्वागत स्वागत किया गया । दलनेता बचेंद्री पाल में टीम की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया । टीम को विक्रम पांडे द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि विक्रम पांडे भारतीय एवरेस्ट अभियान दलों के समन्वयक रहे है और मगन बिस्सा के एवरेस्ट अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर चिकित्सा में सहयोग किया था । सम्पन्न कार्यक्रम में नेपाल टूरिज्म तरफ से भी अतिथि शामिल हुए । टीम के उत्साहवर्धन के लिये एन ए एफ के निदेशक रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा व अनामिका व्यास बीकानेर से काडमांडू पहुंचे ।