बीकानेर, 06 मई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के 10 और 11 मई 2022 को बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ प्रवास और भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय के उद्घाटन के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बीकानेर शहर भाजपा महिला की बैठक मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में गंगाशहर महेश्वरी मोहल्ला, नई लाइन में आयोजित की गई।
मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं से 10 मई को सूरतगढ़ में आयोजित होने वाले बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया । उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों से बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन में अपेक्षित महिला कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर सभी से व्यक्तिगत संपर्क करने की बात कही ।
बैठक में जिला मंत्री प्रोमिला गौतम, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरिता नाहटा , उपाध्यक्ष संगीता शेखावत, भारती अरोड़ा, सुनीता हटीला, मंत्री अन्नू सुथार, अनुराधा आचार्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य इंदू वर्मा, मंडल अध्यक्ष भानु आनंद, शशि नैयर, आशा शर्मा, भगवती स्वामी एवं राधा खत्री इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।