बीकानेर,09 मई । भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन रजि. की ऑल इंडिया पदाधिकारियों की बैठक नागदा उज्जैन मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति सतीश सरोहा करनाल हरियाणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में बैठक अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम गोला दिल्ली, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशन संवाल बीकानेर थे बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि बैठक में आगामी 4 राज्यों में होने वाले चुनाव में कुम्हार समाज की भागीदारी,शिक्षा संकुल निर्माण,महिला सशक्तिकरण इकाई बनाने, पर चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति सतीश सरोहा ने कहा कि आगामी 4 राज्यों में होने वाले चुनाव में कुम्हार,कुमावत,प्रजापत समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव पत्र बनाया जाएगा जिसके अनुशरण में ही चुनाव होने वाले राज्यों में बी पी एच ओ अपने प्रत्याशियों की लिस्ट राष्ट्रीय पार्टियों को सौंपेंगे इसके अनुसार टिकट की मांग की जाएगी
बैठक को संबोधित करते हुए बी पी एच ओ के राजस्थान प्रभारी एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि समाज का व्यक्ति जिस भी पार्टी में है वहां मजबूती के साथ डटे रहें आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट की मांग करें जिस भी व्यक्ति को टिकट मिल जाए पूरा समाज उसके साथ एक मुखी होकर सहयोग करें साथ ही अकेला समाज कहीं भी चुनाव जीतने में सक्षम नहीं होगा इसलिए ओबीसी सहित अन्य जातियों के साथ हमको समीकरण और तालमेल बिठाकर चुनाव की तैयारी करनी होगी जो समाज राजनीति में आगे होता है वहीं विकसित समाज है कहलाता है राजनीति समाज के प्रत्येक क्षेत्र के विकास की कुंजी है।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मुख्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल बीकानेर ने कहा कि महिला उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण की शाखा का स्थापना की जाएगी राजस्थान सहित देश के प्रदेश के प्रत्येक राज्य में शिक्षा संकुल की स्थापना की जाएगी जो राज्य सबसे पहले भूमि दान करेगा उस राज्य में सबसे पहले शिक्षा संकुल खुलेगा शिक्षा संकुल का सारा खर्चा सामाजिक बंधुओं की सहायता से बी पी एच ओ वहन करेगा।
बैठक बैठक को संबोधित करते हुए बी पी एच ओ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम गोला दिल्ली ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करना होगा इसके लिए सबसे पहले बी पी एच ओ पदाधिकारी बिना दहेज के बेटे बेटियों की शादी करवाने का प्राण लेवे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश प्रजापति भोपाल ने कहा कि समाज को मजबूती के साथ मुखर होना होगा जब तक समाज एक मुखी होकर संगठित नहीं होगा तब तक राजकाज में समाज की उचित भागीदारी संभव नहीं हो सकती इसलिए आज से मुखर होकर लगने का प्रण लेना होगा।
बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिंघानिया ने किया ।
बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल, मध्य प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष शंकर प्रजापति, यूपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रजापति, पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष प्रजापति जय सिंह वर्मा, राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र टांक एडवोकेट, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र जावला, पप्पू शंकर प्रजापति, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पंडित हरेंद्र प्रजापति, दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष प्रजापति राकेश सनोरिया, मिथलेश खलीफा मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक सीताराम प्रजापति, कांतिलाल प्रजापति, रमेश प्रताप प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति, सहित देश के सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय बैठक के बाद सभी ने बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।