बीकानेर, 09 मई। यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन बीकानेर कार्यकारिणी द्वारा आज मातृ दिवस के उपलक्ष में वैष्णो देवी मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के साथ मातृ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार वहाँ रहने वाली समस्त महिलाओं के साथ केक काटकर मातृ दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक यथार्थ भारद्वाज ने मातृ दिवस के उपलक्ष में वहां उपस्थित सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। बीकानेर प्रभारी प्रियंका भारद्वाज ने सभी महिलाओं को सम्मान पूर्वक साड़ी भेंटकर मातृ दिवस के बारे में स्थानीय भाषा में बातचीत कर शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभदायक कार्यो के बारे में बताया और निशा पाल ने महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता के तहत निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विजय कपूर जी ने समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को जोड़ा गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, योगेश व राष्ट्रीय सचिव सौरभ ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में उपस्थित किशन चौधरी और मोहन लाल ने महिलाओं को नाश्ता करवाया और ललित ने सभी का आभार प्रकट किया।