बीकानेर 09 मई। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ प्रदेश संगठन के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक 4 मई से लगातार हड़ताल पर है मनरेगा कार्मिक संघ के विनोद लालवानी ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से कार्मिक लगातार कार्यरत है तथा संविदा की नौकरी के नाम पर लगातार शोषण हो रहा है वेतन वृद्धि नियमितीकरण स्वास्थ्य बीमा मृत्यु उपरांत लाभ सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं लेकिन नरेगा कार्मिकों के हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है संविदा नियम 2021 के तहत कोई विशेष लाभ कार्मिकों को नहीं दिया गया है जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है संघ के सोहन हटीला ने बताया कि बीकानेर जिले में संपूर्ण पंचायत समितियों में समस्त कैडर के संविदा कार्मिक हड़ताल पर हैं जिसके तहत बीकानेर जिला परिषद द्वारा आज एमआईएस मैनेजर संजय श्रीमाली प्रशिक्षण समन्वयक सुनील जोशी लेखा सहायक रिचा गुप्ता समन्वय गोपाल जोशी व अन्य साथियों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा गया व हड़ताल की घोषणा की गई तत्पश्चात कर्मचारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत मांग राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात कही संगठन के हवा सिंह में बताया कि यह आंदोलन प्रदेश संगठन के आह्वान पर लगातार जारी रहेगा व जिला से ग्राम पंचायत स्तर तक नरेगा कार्मिकों द्वारा कार्यों का बहिष्कार रहेगा इस अवसर पर मुकुंद मुरारी पुरोहित राखी शर्मा इमरान खान रामनिवास विश्नोई बशीर नवीन पुरोहित, प्रशांत सहित म नरेगा कार्मिक उपस्थित रहे।