बीकानेर, 09 मई। मातृ दिवस पर विप्र सेना ने पेश करी एक अनुकरणीय मिसाल, ब्राह्मण माँ की इच्छा की पूरी बिटिया की शादी कराने में किया सहयोग।
आज विप्र सेना अजमेर के पदाधिकारियों को मिला सेवा का अनोखा मौका, मातृ दिवस पर सूचना मिली ब्राह्मण समाज की एक बेटी के विवाह की। आर्थिक रूप से थोड़ा असक्षम होने के कारण परिवार नही कर पा रहा था बेटी का विवाह, विप्र सेना अजमेर के पदाधिकारियों ने सम्मिलित प्रयासों से करी बिटिया की शादी और निभाया बड़े भाई, और जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य।
इस अवसर पर पुलिस उपअधीक्षक छवि शर्मा जी उपस्थित रही जिनकी उपस्थित में सम्पूर्ण सामान कन्या की माता को सुपुर्द किया गया।
भामाशाह राजीव शर्मा, रजत शर्मा, विप्र सेना शहर अध्यक्ष अंकित गौड़, संयोजक लोकेश मिश्रा, हिमांशु भारद्वाज, नरेश मुदगल सहित अन्य लोगों का रहा योगदान।