एनएमओपीएस की ओर से मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन समारोह
39 हजार करोड़ प्राप्ति के लिए दिल्ली की सड़कों पर होगा प्रदर्शन
बीकानेर 23 मई । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के द्वारा 25 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर उनके द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के उपलक्ष में अभिनंदन किया गया।
एनएमओपीएस राजस्थान इकाई के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग नेतृत्व में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहां की कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करके कोई एहसान नहीं किया है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना बहाल कर कर्मचारियों के बुढ़ापे को सुरक्षित किया है जो हमारा नैतिक दायित्व है।उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए निवेदन किया है। मुख्यमंत्री साहब ने कहा कि आपके संगठन को अंतिम लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा।
उन्होंने राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में कहा कि इस योजना को बदलने के लिए मैंने रात को 2-3 बजे तक जाग कर इसे समझा है ,उन्होंने कहा जब एनपीएस लागू किया गया था तब बिना किसी चर्चा के लागू कर दिया, एनपीएस के दुष्परिणाम को नहीं समझा गया, पुरानी और नई पेंशन योजना में बहुत बड़ा अंतर है। कई राज्य सरकारें इसे रिव्यू करने की तैयारी में है मुख्यमंत्री साहब ने एनएमओपीएस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश भर में पुरानी पेंशन योजना लागू जरूर होगी मैं आपका सहयोग सोशल मीडिया पर करने के साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इसे लागू करने का आग्रह करूँगा।
एनएमओपीएस के अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री महोदय का अभिनंदन किया राजस्थान इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग, प्रदेश महासचिव जगदीश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी के नेतृत्व में अभिनंदन पत्र तथा गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।
उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, महामंत्री निरजपति त्रिपाठी, तेलंगाना से राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञना, पंजाब से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह, दिल्ली से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह पटेल, हरियाणा से प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, हिमाचल से प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, उड़ीसा से प्रदेशाध्यक्ष विजय मल्ला, कर्नाटक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वी शांताराम, जम्मू-कश्मीर से प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, मध्य प्रदेश से प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डेहरिया, उत्तराखंड से प्रदेशाध्यक्ष जीतमल पैन्यूली,आसाम से उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अमरीक सिंह,राष्ट्रीय संगठन सचिव नेत्रपाल सिंह डागर सहित 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पेंशन बहाल कर आपने देश भर के कर्मचारियों में उम्मीद की एक नई किरण पैदा कर दी है आपका नाम इतिहास में दर्ज होगा आप देश भर में पेंशन मसीहा के रूप में जाने जाएंगे, देशभर का कर्मचारी आपका हमेशा ऋणी रहेगा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने राजस्थान के 5 लाख कर्मचारी परिवारों के सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का उपहार देकर उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया है राजस्थान का कर्मचारी जगत आपके इस उपहार को हमेशा याद रखेगा।
राजस्थान प्रदेश महासचिव जगदीश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। यादव ने कहा कि राजस्थान के कर्मचारियों के एनपीएस फंड में निवेशित 39000 करोड की निकासी के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा केंद्र सरकार ने अगर एनपीएस फंड की निकासी में व्यवधान उत्पन्न किया तो दिल्ली की सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। राजस्थान प्रदेश पदाधिकारी जयकरण खिलेरी, मनोज नालिया, सुरेंद्र बेनीवाल, मोहनलाल एचरा, घमंडा राम, मिश्रीमल साहू, महिपाल चौधरी, राजेश तरड , मालाराम डूडी, अर्जुन लाल मीणा सहित जिला प्रभारी राजकुमार देवंदा, राजेश कड़ेला, जीवन दान चारण, मुकेश हिंडोली, रामू राम जाखड़, लुंबाराम सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने उत्साह जोश और जुनून के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
जगदीश यादव
प्रदेश महासचिव,NMOPS-RAJASTHAN