अवैध पेयजल कनेक्शनधारियों को खिलाफ होगी कार्यवाही
बीकानेर, 11 मई। बीकानेर शहर में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ बुधवार को कार्यवाही की गई। साथ ही जहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को कहीं अवैध कनेक्शन मिला तो लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
बीकानेर जिले में ग्रीष्म ऋतु व नहर बन्दी के कारण एक दिन छोड़कर एक दिन आपूर्ति के कारण लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचने की कण्ट्रोल रूम में लगातार शिकायते मिल रही है। शिकायतों के मद्देनजर अधीक्षण अभियंता,स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत बीकानेर के निर्देशानुसार विभाग के उड़न दस्ते द्वारा बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर चौराहे पर अवैद्य रूप से चल रहे पानी के कनेक्शनों को काटा गया। साथ ही मुरलीधर व्यास नगर की ग्वाल बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के आस पास वाली गलियों में लोगांे के बूस्टर बन्द करवाये गए ।