बीकानेर, 07 मई। युगांतर एम .जे .पी. सैकेण्डरी स्कूल में मातृ दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया । इसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी, एल .के .जी व यू . के . जी . के नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए । कक्षा प्रथम से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए कार्ड्स, उपहार आदि बनाकर तथा कविताओं एवं गानों के द्वारा अभिभावक गणों को आकर्षित किया ।
प्रिंसिपल श्री मती ज्योति खत्री ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्बोधित किया । कार्यक्रम के दौरान अभिभावक गणों के मध्य कई तरह की प्रतियोगिताएँ भी करवाई गईं । प्रिसिपल ज्योति खत्री ने विजयी अभिभावक गणों को पुरस्कार वितरित किए । कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सुश्री अंजली व्यास तथा श्री मती रमा शर्मा ने किया । अभिभावक गण का तिलक एव कार्ड के द्वारा स्वागत श्री मती रीना नरुका एव सुश्री रेणु भाटी ने किया।