बीकानेर, 12 मई। सोसायटी फॉर वेटरनरी एण्ड एनीमल हसबेड्री एक्सटेशंन (एस.वी.ए.एच.ई.) का चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन “पशुपालन विकास हेतु प्रसार कार्यक्रमों के बहुवादी दृष्टिकोण” विषय पर पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. देवीसिंह को “इनोवेटिव एक्सटेशन एजुकेशनिस्ट आवार्ड से नवाजा गया। डॉ. टीकम चन्द गोयल, सहायक आचार्य, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां, उदयपुर को “यंग एक्सटेशन साइंटिस्ट” अवार्ड प्रदान किया गया। पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के सहायक आचार्य डॉ. अशोक बेन्दा के शोध पत्र वाचन को प्रथम एवं डॉ. सुभाष यादव के शोध पत्र वाचन को द्वितीय बेस्ट शोध पत्र वाचन पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि के लिए फैकल्टी सदस्यों ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। इस तीन दिवसिय सम्मेलन में वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर सहित 16 राज्यों के लगभग 200 वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया।