बीकानेर 12 मई । बीकानेर कला जगत के वरिष्ठ कलाकार दीनानाथ पटवा “दीनू पेंटर” के असामयिक निधन पर नगर की संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की । दीनू पेंटर का बुधवार को निधन हो गया था ।
म्यूजिकल इमोशंस ग्रुप के संरक्षक अहमद बशीर सिसोदिया ने कहा कि दीनू पेंटर बीकानेर कला जगत के बहुआयामी कलाकार थे । उन्होंने कहा कि दीनू पेंटर चित्रकार के साथ सुरीले गायक थे जिनके ग़ज़ल भजन आकाशवाणी बीकानेर से प्रसारित होते रहे है । वे शास्त्रीय संगीत के मौन साधक थे । बागेश्वरी संगीत संस्थान के अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया ने कहा कि दीनू पेंटर दार्शनिक, शब्द शिल्पी, संत, हरदिल अजीज, कला के कद्रदान, समाजसेवी, मनोवैज्ञानिक, चिंतक ,विश्लेषक आदि गुणों की खान थे । म्यूजिकल इमोशंस के अध्यक्ष चंद्र शेखर सांवरिया ने कहा कि दीनू पेंटर के असामयिक निधन से बीकानेर कला -जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई है । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि दीनू पेंटर कला जगत के समन्वयवादी कलाकार थे । संस्था सचिव राजाराम स्वर्णकार, सखा संगम के चंद्रशेखर जोशी, संगीत भारती के निदेशक कनय शर्मा, प्राचार्य डॉ. कल्पना शर्मा, भावना शर्मा, राकेश बिस्सा, मुंबई के गायक मोहम्मद रमजान, मनोहर चावला, दीपा पंत नीता शर्मा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।