शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को ज्ञापन
बीकानेर, 11 मई। बुधवार प्रातः चार बजे बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य के नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को राजाराम यादव कनिष्ठ सहायक के 2/2/21 को किये गये अनियमित स्थानांतरण निरस्त करने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के लिए साथ मे संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ब्यास (पारीक), जिला अध्यक्ष अविकान्त पुरोहित उपस्थित रहे।
इसके बाद शाम को उद्योग भवन मे
संघ के संभागाध्यक्ष प्रवीण गहलोत के नेतृत्व मे तीन साल से एक सीट पर बैठे अधिकारी / कामिंको के स्थान परिवर्तन करने के राज्य सरकार के आदेशों की पालना करवाने से सम्बन्धित ज्ञापन मंत्री महोदय को दिया गया। मंत्री महोदय ने इस पर कार्यवाही करने हेतु निदेशक महोदय को निर्देश जारी करने की बात कहते हुए इस पर शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।