बीकानेर, 02 मई। बीकानेर नगर के 535 स्थापना दिवस पर नरसिंह दास जीवनी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर शहर में संदेश लिखी पतंगे उड़ती नजर आएगी ट्रस्ट द्वारा को बीकानेर के हृदय स्थल कोर्ट गेट से आने जाने वाले हर शहर वासियों को निशुल्क संदेश लिखी पतंगे वितरण की गई ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया पतंगों पर जन जागरण अभियान के तहत बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, चाइनीज मांझा, प्लास्टिक बैग एवं तंबाकू से बचे लिखित संदेश पतंगों पर लिखे हैं।
पतंग वितरण में ऋतूध्वज शर्मा, राजकुमार स्वामी, कमल कसेरा, तरुण भोजक, पवन खजांची शामिल थे जल्द ही ट्रस्ट द्वारा बच्चों के मार्क्स व पक्षियों के दाने पानी पॉलिसिया वितरण किया जाएगा।