श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,19 मई । सेवा भारती द्वारा संचालित आज श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड ग्राम मोमासर में महर्षि वाल्मीकि संस्कार केन्द्र का सेवाभारती के पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया एवं मोमासर में एक सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन विभाग सेवा प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण भादू,जिला मंत्री सुभाष शास्त्री सोमदत्त शिक्षा आयाम प्रमुख मनोज कुमार अग्रवाल तथा अतिथियों द्वारा भारत माता के आगे दीप प्रज्वलित कर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की संचालिका विद्या बहिन ने बताया कि इस केन्द्र पर प्रति दिन दो घंटे एक साथ आठ बालिका या महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सेवा भारती जिला मंत्री सुभाष जी शास्त्री ने कहा कि गांव की सेवा बस्तियों की इछुक बालिकाएं एवं महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। पहले आओ, पहले पाओ वाली विधि के अनुसार रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसमें सेवा बस्तियों की बालिकाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर सबल व संस्कार युक्त बनाने का सेवा भारती का उद्देश्य है। जिला विभाग सेवा प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण भादू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस केन्द्र पर सिलाई प्रशिक्षण के साथ साथ महिलाओं में सेवा, संस्कार, स्वावलम्बन एवं समरसता का भाव जागृत करना है। सेवा भारती के तत्वावधान में इस केन्द्र पर सिलाई मशीने व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम में सेवा भारती के सोमदत्त द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किया व विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम हुआ I इस अवसर पर सेवा भारती मोमासर के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाफना,उपाध्यक्ष बीरबल मंत्री श्रवण कुमार , बनवारी लाल, रामचन्द्र ,दुलाराम ,लुणाराम कालूराम एवं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण, बालिकाएं, युवा और महिलाएं उपस्थित थे।इस अवसर पर ज़िला कोषाध्यक्ष पवन गोहितान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।