बीकानेर, 24 मई। भूपाल नोबेल विश्वविद्यालय,उदयपुर ने शोधार्थी सुधा कोचर को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। सुधा ने सिक्यूर ट्रासफॉर्ममेशन हेल्दीकेयर सिस्टम यूजिंग ऑफ इंटरनेट थिंग्स विषय पर अपना शोध कार्य एम एस देवड़ा के निर्देशन में किया है। कोचर को पीएचडी की उपाधि मिलने पर अनेकजनों ने खुशी जताई है।