बीकानेर 08 मई । करणी नगर लालगढ़ स्थित स्वामी आरएनआरएसवी विद्यालय मैं मदर्स डे के अवसर पर प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किंडर गार्डन के बच्चों की 80 माताओं को आमंत्रित किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में नन्हे बालक बालिकाओं के साथ माताओं ने भी मदर्स डे पर पूरा आनंद उठाया। नन्हे बालक बालिकाओं ने अपनी माताओं के समक्ष नृत्य के रूप में अपने अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओ ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। श्रीमती बिंदु विश्नोई ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी माता के प्रति सदैव आदर भाव बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
संवाद प्रेषक
रविंद्र भटनागर