बीकानेर 26 जून । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कि बीकानेर जिला कमेटी की बैठक गंगा शहर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष कामिनी सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा 3 वर्ष पश्चात 17 जुलाई को होने वाले आगामी 11वें जिला सम्मेलन की तैयारियां तथा 17 जुलाई तक सभी यूनिटों के सम्मेलन सदस्यता अभियान के साथ संपन्न करवाना तय किया गया। बैठक में महंगाई और पीडीएस की खामियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई।
यह हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे। बैठक में सघन सदस्यता अभियान के साथ जनता के मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने की योजना भी बनाई गई। 17 जुलाई को होने वाले जिला सम्मेलन में राज्य पर्यवेक्षक के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, दुर्गा स्वामी मौजूद रहेंगी। सम्मेलन विभिन्न प्रस्तावों को पारित करेगा। जिला कमेटी की बैठक में उपाध्यक्ष फरजाना बानो, भगवानी चौधरी। संयुक्त सचिव मोनिका प्रजापत, हाजरा बानो तथा कोषाध्यक्ष किरण जैन के अलावा जिला कमेटी सदस्य संजू कुमारी,हसीना बानो, मुन्नी, सुगरा, सीमा कंवर, रजिया बानो, शारदा सियाग, अफसाना, शहनाज, चांद कुंवर, मुमताज, सरोज, कपिला आदि उपस्थित रहे।