बीकानेर, 09 जून । अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी शुक्रवार को हज की यात्रा पर रवाना होंगे। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गुरुवार को गौरी को साफा, शॉल और माला पहनाकर हज की यात्रा पर जाने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हज के दौरान वे बीकानेर और प्रदेश की सुख और शांति के लिए दुआ करें। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप चारण, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी इंदीवर दुबे, साक्षरता समन्वयक राजेंद्र जोशी, निजी सचिव रतनसिंह सहित कार्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।