ड्रेस डिजाइनिग संस्थान “गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी” द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाया गया
बीकानेर 23 जून । नगर के अग्रणी ड्रेस डिजाइनिग संस्थान “गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी” के द्वारा 21 जून को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि “बच्चों एवं युवाओं एवं महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए उनकी रूचि के अनुसार मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा दिनांक 19 जून से 26 जून 2022 तक नये परिसर , ए – 138 , मिलन ट्रैवल रोड, सार्दुलगंज, बीकानेर में समर कैम्प 2022 आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में 21 जून को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें लर्न योग विद नीलम की योग प्रशिक्षक श्रीमती नीलम ने सभी प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग का महत्व बताया और कुछ योगासनो का अभ्यास कराया ।”
रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि “इस आयोजन में श्री चित्रगुप्तवंशीय सभा महिला प्रकोष्ठ का भी विशेष सहयोग रहा ।
आशा है कि हमे भविष्य में भी सभी का सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा ।