बीकानेर 07 जून । भारतीय प्रशासनिक सेवा में 551वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बने कुम्हार समाज के पवन खटोड़ बीकानेर आगमन पर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन BPHO ने किया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रशासनिक सेवा में चयनित कुम्हार समाज के एक मात्र आईएएस बने पवन जी प्रजापत खटोड़ का महिला थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के निवास और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और हीरोज के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत के निवास पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि पवन प्रजापत के पिताजी ट्रक चलाते ड्राइवर है पवन जी ने विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर पहले RAS में चयन हुआ उसके बाद आईएएस में चयन हुआ है इनके आईएएस बनने पर पूरे समाज में उत्साह और खुशी का माहौल है।इसे विषम परिस्थितियों में पढ़कर आगे बढ़ने वाले युवा समाज के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेंगे।
हीरोज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल ने बताया की
स्वागत कार्यक्रम में आरपीएस अनिल प्रजापत तथा थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने साफा एडवोकेट,अशोक बोबारवाल आई ई एस मोहन लाल,खेल अधिकारी शंकर लाल प्रजापत, त्रिलोक चंद गैदर, मुरली गेधर,आशुराम बोबरवाल ने शॉल पहना कर स्वागत किया।
हीरोज के जिलाध्यक्ष टी सी कुमावत ने बताया की
स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सवाल ने सबका परिचय करवाया। स्वागत कार्यक्रम में राम रतन प्रजापत,पुलिस उपनिरीक्षक पिंकी गंगवाल, एएसआई शशिकांत, कान दान,शीशपाल,सुमित, राम कुमारी, dr महेश,हीरोज के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर,खारी सरपंच प्रतिनिधि करना राम कुमावत, हीरोज कोषाध्यक्ष आशू राम बोबरवाल श्रवण कुमार बोबरवाल,राजेंद्र जलाप, ओमप्रकाश लखेसर, पवन सवाल,प्रिंस,वीर, सौभा,खुशबू, उषा,कोमल,मीनाक्षी, सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।