जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रतिवर्ष 25 जून को आपातकाल का काला दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में विरोधस्वरूप धरना दिया जायेगा जिसमें जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।
सिंह ने बताया की काला दिवस धरना कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी को संयोजक तथा जिला मंत्री इंद्रा व्यास और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी को सह संयोजक बनाया गया है।