राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा बैठक आयोजित
बीकानेर 07 जून । राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा
प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
पदाधिकारीयों से विचार-विमर्श करने के बाद निदेशक गौरव अग्रवाल(माध्यमिक शिक्षा बीकानेर) से वार्ता हुई।
निर्देशक द्वारा सकारात्मक रोस्टर रजिस्टर का संधारण को लेकर आश्वासन मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने धरना प्रदर्शन को 35 दिनों के लिए स्थगित करने की सूचना स्टाफ ऑफिसर अरुण कुमार शर्मा को दी और साथ ही विभिन्न शिक्षक समस्याओं का निम्नानुसार मांग पत्र सौंपा
-अनुकंपा नियुक्ति
-बकाया नोशनल परी लाभ
-थर्ड ग्रेड स्थानांतरण तथा रोस्टर रजिस्टर संधारण के लिए दो जानकार अधिकारी एवं कर्मचारियों को तुरंत लगाकर रोस्टर रजिस्टर संधारण किया जाए
-बैकलॉग पद भरने
अगर रोस्टर रजिस्टर रोस्टेड स्टेशन संधारण नहीं होता है तो विधानसभा एवं शासन सचिव का घेराव हजारों शिक्षको की संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु, प्रदेश उप सभा अध्यक्ष शीशराम महित प्रदेश महामंत्री सचिवालय एवं बीकानेर भगवान सहाय, मीणा कृष्णपाल, हेमाराम जलोद बृजेश कुमार. चेतन राम मलाड जिला अध्यक्ष भंवरलाल कोलासर पुर्व जिला अध्यक्ष रोहिताश कांटा, चुन्नीलाल इनानिया, दीनदयाल जनागल , चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लोठ, जिला महामंत्री सुरेश चंद्र खटीक आदि कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए