आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
बीकानेर 14 जून। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम का विषय “नवीन शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता मुल्क सुधार के उभरते हुए आयाम” था I इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर सीपी उपाध्याय उपस्थित थे I प्रोफेसर सीपी उपाध्याय ने नवीन शिक्षा नीति 2020 में शिक्षण के क्षेत्र में गुणवत्ता से जुड़े हुए सुधारों पर चर्चा की और नवीन शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला I
वही गवर्नमेंट लॉ पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर के प्रिंसिपल डॉ बी एन सिंह ने फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षण के क्षेत्र में नवीन पद्धतियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए I तीसरे स्पीकर के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने विस्तार पूर्वक नवीन शिक्षा नीति 2020 के उन पहलुओं पर चर्चा की जो उच्च शिक्षा के गुणात्मक उन्नयन की ओर समर्पित है I आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर अनिल कौशिक ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण करके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया I
फैसिलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वितीय व सेशन में आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की डीन प्रोफेसर शशि सिंघल ने अपने विचार व्यक्त किए I स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के प्रोफेसर एस एस शेखावत ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला उसके पश्चात अन्य वक्ताओं ने भी विषय के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए I
कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ लॉ के सहायक आचार्य श्री अशोक करनानी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया I