असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ने आज फिर एक लावारिस मरीज के परिजनों का पता लगाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
बीकानेर, 27 जून। 23जून को सुबह करीब 8 बजे इस व्यक्ति को बीकानेर पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है।
असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ने इसके बारे में जानकारी प्राप्त की तब मालूम चला कि यह व्यक्ति नोहर से रेफर होकर हनुमानगढ़ rmgm अस्पताल और फिर हनुमानगढ़ से रेफर होकर बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचा है। इसे 108 में लाया गया था।
यह बोलने में सक्षम नहीं है। इसका इलाज चल रहा है। हैड इंजरी होने पर इलाज के दौरान इसका इमरजेंसी ऑपरेशन भी किया गया । पी बी एम अस्पताल के डॉक्टर्स टीम व नर्सिंग स्टाफ आदि का साधुवाद । पहले ही दिन में ऑपरेशन और दूसरे ही दिन मरीज को होश आ गया।
असहाय सेवा संस्थान के सेवादार इसके इलाज में हर संभव सहयोग व सुसेवा में जुटे रहे और आखिर में सफलता हासिल हुई और इसके परिजनों का पता लगा लग गया।
इसका नाम पृथ्वी पुत्र निहाल सिंह निवासी सोनडी, तहसील* नोहर है। इसके दो भाई सतपाल और मुकेश बीकानेर आ चुके है ।
सेवादारों का सहयोग रहा राजकुमार जी खड़गावत ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार जुनैद खान रमजान अली इरफान अली त्रिलोक सिंह आदि
असहाय सेवा संस्थान , बीकानेर