बीकानेर 06 जून । सखा संगम द्वारा ज.ना. व्यास कालोनी में जीजी बाबूजी निकुंज में “एक सन्ध्या सखा सागर में” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समाजसेवी ब्रजगोपाल जोशी तथा जनमेजय व्यास का सम्मान किया गया ।
सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी. रंगा ने कहा कि हमे समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाजसेवी ब्रजगोपाल जोशी और जन्मेजय व्यास की सामाजिक सेवाओं का सम्मान होना गौरव का विषय है । संस्था के संस्थापक एवं संस्कृतिकर्मी चंद्रशेखर जोशी ने अपनी पुस्तक “एक सन्ध्या सखा सागर में” की रचनाएं प्रस्तुत की । कार्यक्रम में सम्मानित जनमेजय व्यास ने कहा कि आज मानव प्रेम और परस्पर सहयोग की भावना का प्रसार होना चाहिए । कार्यक्रम में मेधातिथि जोशी, खूमराज पंवार, भगवान दास पड़िहार शशि शेखर जोशी, केदारनाथ जोशी, शशांक शेखर,यदुनंदन पुरोहित,पूर्णेंदु शेखर, सुभाष जोशी, गिरिराज जोशी, ध्रुव शेखर जोशी,अशफ़ाक कादरी ,राजाराम स्वर्णकार ने भी अपने विचार रखे ।