बीकानेर 07 जून। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ की मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के 19 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्कूल ऑफ लॉ के डायरेक्टर प्रोफेसर राजाराम चोयल, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेश हरवानी के निर्देशन में किया गया। विधि विभाग में पिछले सत्र में आयोजित विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रोफेसर वीके सिंह ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विधार्थियों की भागीदारी जारी रहनी चाहिए। इस तरह की गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर कुलसचिव यशपाल आहूजा, उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने ऊर्जावान संबोधन द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. कप्तान चंद, डॉ. भरत जाजड़ा, राहुल यादव, मेंहा खिड़िया आदि भी उपस्थित रहे।