बीकानेर, 06 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मजदूर नेता के रूप मैं प्रसिद्व बीकानेर व भीलवाडा के मांडल के पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी, मजदूर नेता, कांग्रेस धरोहर स्व गोकुल प्रसाद पुरोहित की 36 वी पुण्यतिथि पर बीकानेर शहर कांग्रेस सेवा दल एंव असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस बीकानेर के तत्वाधान मे श्रद्वांजलि सभा का आयोजन होगा।
सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि सेवादल की परमपरा रही है कि वह अपने पुर्वजो एव देश के धरोहरो की याद सदा दिल मै संजोये रखती है एवं समय समय पर लोगो के झहन मे उनके कृत्तव और योगदान जीवित रखने का महत्वपूर्ण कार्य करती है। कल्ला ने कहा कि यह श्रद्वांजलि सभा सांय 6 बजे सेवादल कार्यालय जोशिंयो की बगीची जससूसर गेट के अंदर रखी गयी है जिसमें सेवादल के साथियों के साथ साथ सभी मजदूर कामगार साथी भी हिस्सा लेंगे ।कांग्रेस सेवादल के बीकानेर शहर अध्यक्ष व रेलवे कर्मचारी नेता अनिल व्यास कि अध्यक्षता व सेवादल के वरिष्ठ नेता शिवशंकर हर्ष के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रय मै जाकिर नागोरी भी अपनी सहभागिता निभायेंगे ।
कृप्या उचित स्थान देकर अनुग्रहित करें।