बाल श्रम निरीक्षण टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया
बीकानेर 24 जून। माननीय जिला कलेक्टर द्वारा गठित बाल श्रम उन्मूलन टीम के प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर एवं श्रीमती किरण गौड़ एवं नेहा बेनीवाल, श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र खारा में सघन रूप से औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई फैक्टरियों में 18 वर्ष से कम आयु के बोर्ड मेन गेट पर लगे हुए नहीं थे, उनको हिदायत दी गई कि तुरंत प्रभाव से यह बोर्ड लगाए जाएं । इस कार्यवाही में कई संदेहास्पद श्रमिकों के जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की गई, जिसमें उनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर पाई गई। फैक्ट्री मालिकों के साथ मीटिंग की गई जिसमें उनको स्पष्ट रूप से समझाइश की गई कि 18 वर्ष से कम आयु के बाल श्रमिकों से बाल श्रम बिल्कुल नहीं करवाया जावे। यदि कोई बल श्रम करवाता हुआ मिलेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण टीम में मनोज कुमार, प्रोग्राम मैनेजर, श्रम विभाग, दलीप सिंह, भैराराम व चोखाराम, मानव तस्करी विरोधी इकाई से तथा चाइल्ड लाइन से तोलाराम साथ थे।