बीकानेर , 5 जून। भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात द्वारा आयोजित वृहद ओबीसी सम्मेलन में मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 8 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओ से जन जन तक प्रचार व प्रसार का आह्वान किया |भड़ाना ने कहा की मोदी सरकार ने ओबीसी को आयोग का दर्जा दिया साथ ही ओबीसी के बच्चों को मेडिकल प्रवेश में आरक्षण भी दिया।
गरीब कल्याण में समर्पित सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा यही हमारी सरकार का मूल मंत्र था |कोविड़ के दौरान ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात द्वारा सेवा ही संगठन कार्य की तारीफ करते हुए भड़ाना बीकानेर के कार्यकर्ताओ का साधुवाद ज्ञापित किया |नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा की ओबीसी वर्ग का बहुत ख्याल रखा , राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अमित शाहा जी ने ओबीसी प्रकोष्ठ को मोर्चा बनाकर वर्ग को संघठन में उचित प्रतिनिधित्व दिया |प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी की हर जाति को सरकार में प्रतिनिधित्व दिया है |देहात जिला अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत , शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल , पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ,जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ,युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवकिशन मारू ,मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री मदन दास स्वामी ने किया |कार्यक्रम में मोर्चा उपाध्यक्ष श्री रामकरण नाथ सिद्ध , फकीरचंद सोंखल , नेमगीरी गोस्वामी , जगदीश छींपा , वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा , जिला महामंत्री कुम्माराम सिद्ध , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री हरी सुथार , मंडल अध्यक्ष गणेशनाथ योगी ,ओम वर्मा , श्रीराम गोदारा , हनुमानगिरी , जगदीश माकड, ओम, सोनी लूणकरणसर , ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रामस्वरूप धायल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष , कुसुम शर्मा , संभाग आईटी प्रभारी कोजूराम सारस्वत ,दिनेश सारस्वत ,अशोक मारू, महेंद्र कुमावत , मूलाराम मारू , जितेंद्र सैनी , सुभाष कमलिया , चंद्र प्रकाश मेघवाल , मोहन कस्वऻ ,पार्षद जगदीश गुर्जर , पंचायत प्रकोष्ठ हेमनाथ जाखड़ , जिला मंत्री अरविंद चारण ,ललित चारण ,आईटी सेल संयोजक पवन स्वामी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित रहे |