चाइल्ड लाइन को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एक गुमशुदा बच्चा मिला किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया
बीकानेर 14 जून 2022 को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जोकि उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित हैं के बाल सहायता केंद्र के टीम सदस्य रामचंद्र गहलोत को गस्त के दौरान एक बच्चा मिला जो कि अकेला व गुमशुदा प्रतीत हुआ देख बच्चे को बाल सहायता केंद्र कार्यलय लेकर आया गया ।
फिर समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में बालक ने अपना नाम साजन सोलंकी उम्र 12 वर्ष पिता गणपत सोलंकी माता संतोष सोलंकी , घर का पता राइका बाग रेलवे स्टेशन के पास झुगी जोपड़ी ,जोधपुर बताया ।
फिर टीम सदस्य मुकेश राजपुरोहित द्वारा जीआरपी थाने से डीडी एंट्री करवाकर स्टेशन मास्टर व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष महोदया को सूचना दी गई
टीम सदस्य विशाल सैनी द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष महोदया के समक्ष पेश किया फिर उनके आदेशानुसार बालक को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया ।
उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक सरिता राठौड़ ने बताया कि अगर आप भी किसी जरूरतमंद या देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले उम्र 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की मदद करना चाहते हैं तो चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय आपातकालीन मुक्त फोन सेवा 1098 पर कॉल करके बच्चों की मदद कर सकते है क्योंकि आपकी एक कॉल से किसी बच्चे की जिन्दगी संवर सकती हैं ।