बीकानेर में बीकाजी फैक्ट्री के पीछे की चक गर्बी क्षेत्र में गरीबों के आशियाने को तोड़ने की कारवाई के विरोध में जिला कलैक्टर कार्यालय के समक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
बीकानेर 10जून। रामपुरा से आगे बीकाजी फैक्ट्री के पीछे चक गरबी क्षेत्र में बसे गरीब मजदूरों के परिवारो को यूआईटी और जिला प्रशासन द्वारा तोड़ने के लिए लाल निशान लगाने तोड़ने की कारवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन BPHO प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन कर, कलेक्टर को कार्रवाई निरस्त करने के मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि चक गर्बी क्षेत्र में हजारों भीगा जमीन है जिस पर गरीब,मजदूर,किसान अपने पैसे से भू भूखंड खरीद कर अप पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री करवा कर अपनी खून पसीने की गाड़ी कमाई से मकान बनाकर रह रहे हैं।
इन हजारों परिवारों में छोटे छोटे बच्चों से लेकर 90 साल तक के बुजुर्ग और महिलाएं सभी शामिल है जिला प्रशासन इनके मकानों पर लाल निशान लगाकर पीला पंजा चलाकर तोड़ने की तैयारी कर रहा है गरीब मजदूरों के आशियाने टूटने की डर से पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है इतनी चिलचिलाती धूप में छोटे-छोटे बच्चों को और बुजुर्ग, महिलाओं को लेकर यह परिवार वाले कहां जाएंगे इसकी परवाह किए बिना प्रशासन अपनी हठधर्मिता के चलते इन मजदूरों को बेदखल करना चाहता है, जिसके विरोध में क्षेत्र के लोगों ने आज ज्ञापन देकर कलेक्टर को चेतावनी दी है की यह तोड़फोड़ की कार्यवाही बंद करें अगर यह कार्यवाही बंद नहीं की गई तो क्षेत्र में रहने वाले समूचे निवासी अपने छोटे बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों सहित कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करेंगे और इन मजदूर और मजबूर लोगो को अपने प्राण त्यागने को मजबूर होना पड़ेगा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं जिला प्रशासन से की वह आज जिन अवैध कॉलोनियों की बात कर रहे हैं जब भू माफियाओं द्वारा यह अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थी उस समय जिला प्रशासन मौन क्यों रहा। जिला प्रशासन के पास पटवारी, गिरदावर,नायब तहसीलदार, तहसीलदार एसडीएम अतिरिक्त कलेक्टर और कलेक्टर, कमिश्नर साहब तक बीकानेर में विराजते हैं उनकी नाक के नीचे यह सब होता रहा तब वह किसका इंतजार कर रहे थे।
जब यह तथाकथित अवेध कॉलोनियों काटी जा रही थी उस समय जिला प्रशासन के लोग अपनी जेब भरने में मशगूल रहे अब आम गरीब लोग यहां निवास करने लग गए तब यूआईटी तथा जिला प्रशासन इन गरीब मजदूरों को खदेड़ रहा है यह बिल्कुल गलत है इसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे जो लोग अपना मकान बना कर रहे हैं यूआईटी इन परिवारों से वाजिब शुल्क जमा करके उनको पट्टे जारी करें तथा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की अवस्था करें । भाजपा नेता देव रूप सिंह मौजास ने कहा की प्रशासन की पहले इन भू माफियाओं को गिरफ्तार किया जाए और इन गरीबों के पैसे और मुआवजा इनको दिया जाए
अन्यथा ये लोग यहां से बेदखल नहीं होंगे प्रशासन अपना आदेश वापस ले,
नहीं तो कलेक्टर कार्यलय के सामने गरीब जनता आमरण अनशन करेगी और होने वाले किसी भी भीषण दुर्घटना के जिम्मेदार जिला प्रशासन होंगा।
प्रदर्शन करने वालो में राजकुमार धानका, संदीप जाखड़, विजय सिंह, देव रूप सिंह मोजास, कमल, हनुमान,पवन, शिवकुमार, शक्ति सिंह, मनीष राजपुरोहित, अजय, महेश, गोपाल, राजू चौधरी, रणवीर सिंह, कल्याण सिंह, रामस्वरूप,बुद्धाराम आदि सहित सैकड़ों महिलाएं व लोग मौजूद रहे।