भाजपा बीकानेर देहात जिला की कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय बीकानेर में सम्पन्न
बीकानेर 27 जून ।भारतीय जनता पार्टी की बीकानेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय गांधीनगर में पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी जिला प्रभारी कांशीराम गोदारा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पुनिया प्रदेश की ओर उपस्थित रहे बैठक में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई विधायक सुमित गोदारा पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री जालम सिंह भाटी पुर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष- महामंत्री, मण्डल प्रभारी मोर्चा जिलाध्यक्ष-महामंत्री जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे बैठक में श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुई ।
कार्यसमिति में उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 2023 में कांग्रेस मुक्त राजस्थान का संकल्प लिया। कार्य समिति बैठक के प्रारंभ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम गीत से हुआ। कार्यसमिति को संबोधित करते जिला प्रभारी कांशीराम गोदारा ने कहा की अग्निपथ योजना के नाम पर विरोधी दलों के नेता देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा की अग्निवीर भविष्य में भारत के तारणहार बनने वाले हैं उन्होंने कार्यसमिति में उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनसे 2023 में राजस्थान से इस नकारा, निकम्मी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प करवाया ।
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि आज महिला दुष्कर्म, साइबर क्राइम, बेरोजगारों द्वारा आत्महत्या, बिजली दरों, पेट्रोल व डीजल की दरों और परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान देश में नंबर एक पर है तो वही महिला अत्याचार और बेरोजगारी में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार के मामले में आज राजस्थान तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।
विधायक सुमित गोदारा सम्बोधित करते हुए कहा आज राजस्थान शिक्षा में 17 नंबर पर पहुंच गया है। गार्गी पुरस्कार 2 साल से बंद है। लैपटॉप का वितरण भी बंद कर दिया गया है। यूजीसी के सरंक्षण में राज्य के 30 जिले पिछड़े घोषित होना राजस्थान में उच्च शिक्षा की बर्बादी को दर्शाता है। आज प्रदेश के 476 सरकारी कॉलेजों में से 386 कॉलेजों में तो प्रिंसिपल ही नहीं है तो फिर किस प्रकार से प्रदेश के युवाओं को शिक्षा का लाभ मिल पाएगा । यह सारी विफलताएं कांग्रेस के कमजोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारण ही संभव हो सकी है क्योंकि पिछले साढे 3 साल में उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के अलावा और कोई काम नहीं किया है।
कार्यसमिति में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा
जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को समाजसेवी की तरह कार्य करना चाहिए । उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि मंडल का सशक्तिकरण भाजपा का लक्ष्य है और हमें बीकानेर देहात जिले में प्रत्येक मंडल को हर प्रकार से सशक्त बनाना है। कार्यसमिति को प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पुनिया ने कहा की आजादी के बाद कांग्रेस की यह सबसे नकारा, निकम्मी, भ्रष्ट और निकृष्ट सरकार है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान बेहाल है अपराधी बेखौफ हो गए हैं ।
सरकार की संवेदनहीनता से बेरोजगार ठगे जा रहे हैं और सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पुनिया ने सभी मण्डल अध्यक्षों से मण्डल की कार्ययोजना कै बारे में विस्तार से चर्चा की साथ आगामी 5, 6 जुलाई तक भाजपा बीकानेर देहात के सभी 22 मण्डलो की मण्डल कार्यसमिति करना अनिवार्य है जिसका समय व स्थान तय कर जिला कार्यालय सुचना शीघ्र दे
कार्य समिति में प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए खाजूवाला पुर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा की आज राजस्थान में कांग्रेस ने स्थानांतरण को एक उद्योग बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में नहरी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई पानी की कमी से बुरी हालत है। किसान अपनी फसल की बिजाई समय पर नहीं कर पा रहा है। आईजीएनपी नहर में पानी होने के बावजूद किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे। डॉ मेघवाल ने कहा कि आज 12 हजार स्वीकृत कृषी डिग्गीयों में से मात्र 15 सो का ही अनुदान किसानों को स्वीकृत हुआ है। जिन किसानों ने अपने खर्चे पर डिग्गीयां अपने खेतों में बना ली है उन्हें भी सरकार अनुदान दे। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है, बिना संसाधन भवन व स्टाफ के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किस प्रकार हो सकता है यह समझ से परे है। सरकार का ध्यान गांवों की स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ बिल्कुल नहीं है आखिर मे कार्यसमिति बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला कार्यसमिति बैठक में जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध मोहनलाल ढाल उपाध्यक्ष आसकरण भट्टर हनुमानमल वैद सुशीला सुथार शिव प्रजापत बजरंगलाल सारस्वत भंवर नैण कोषाध्यक्ष रमेश बिहानी जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल अग्र सिंह राजपूत जुगल सिंह पडिहार श्याम पचारिया अरविंद चारण सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत मण्डल प्रभारी चम्पालाल गेदर इमीलाल नैण ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर अनुसुचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल महिला मोर्चा महामंत्री विमला उपाध्याय बीछवाल मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा पुगल मण्डल अध्यक्ष काशी राम जाखड़ छतरगढ़ मण्डल अध्यक्ष राजु राईका लुणरणसर मण्डल अध्यक्ष मालदास स्वामी रूणियाबास मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण जाट नापासर मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया कालु मण्डल अध्यक्ष ज्योति स्वरूप सस्कृता महाजन मण्डल अध्यक्ष श्रवण कुमार श्रीडूंगरगढ़ मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी कोलायत मण्डल अध्यक्ष छगन प्रजापत नोखा देहात मण्डल अध्यक्ष रामकुमार नायक जागलु मण्डल अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल जिला कार्यकारिणी सदस्य किशनसिंह राजपुरोहित शंकर पारीक किशन गोदारा जगदीश भार्गव मोहन कस्वा दिनेश सारस्वत हेमनाथ जाखड़ विक्रमसिंह जगदीश खण्डेलवाल दिनेश सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।