बीकानेर, 24 जून । भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की 102 वीं जयंती समारोह की कड़ी में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मध्य रीजन उत्तर प्रांत के सदस्य गण भाग लेंगे। इसके अलावा भी उत्तर प्रांत 34 शाखाओं के पदाधिकारी,सदस्यों व शहर के गणमान्य शिरकत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक अश्विनी कुमार घेई ने बताया कि रविन्द्र रंगमंच में होने वाले इस संगोष्ठी में डॉ सूरज प्रकाश के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही भारत विकास परिषद के उद्देश्यों और स्थापना से अब तक किये गये कार्यों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। समारोह में संस्थापक सदस्य राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि संपर्क,सहयोग,संस्कार,सेवा व समर्पण के भाव से काम कर रही भाविप ने कोरोना काल में भी काफी काम किया। यहीं नहीं गुरूवंदन शिष्य अभिनंदन,भारत को जानो,सामूहिक गान प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम कर आने वाली पीढ़ी को देश के इतिहास,संस्कृति से रूबरू करवाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विशिष्ट अतिथि क्षेत्रिय महासचिव त्रिभुवन शर्मा,महापौर सुशीला कंवर,प्रांतीय अध्यक्ष मोटाराम चाचान होंगे। अध्यक्षता श्याम शर्मा करेंगे। कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन शुक्रवार को संस्थापक राजेन्द्र गर्ग,अश्विनी कुमार घेई,नगर इकाई अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश गोयल,सचिव राजीव शर्मा,प्रदीप सिंह चौहान ने किया।