बीकानेर, 07 जून 2022। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ( रेसा) के आव्हान पर राज्य के शिक्षा अधिकारी मंगलवार को शिक्षा निदेशालय पर प्रदेश स्तरीय धरना देकर निदेशालय का घेराव करेंगे।
रेसा के जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि रेसा द्वारा अपनी न्यायोचित मांगो के संबंध में कई बार निदेशक महोदय को ज्ञापन देने एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद निदेशालय कार्मिकों द्वारा निदेशक एवं राज्य सरकार को बार बार गुमराह कर शिक्षाधिकारियों को उनके नैसर्गिक अधिकारों जे वंचित किया गया जिससे मजबूरन परिषद को ये कदम उठाने पर विवश होना पड़ा।
वर्तमान में रेसा की निम्न मांगे निदेशालय स्तर पर लंबित है –
1) 2017-18 की प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य की डीपीसी में तिथि अंकन का मुद्दा
2) N-Block सीनियोरिटी का मुद्दा
3) मार्च-2021 में हुए त्रिपक्षीय समझौते की पालना में 2021-22 की प्रधानाचार्य पदोन्नति एकबारीय 80-20 अनुपात से करते हुए 2022-23 की पदोन्नति कार्मिक विभाग द्वारा जारी राजस्थान शिक्षा ( राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा ( दूसरा संशोधन) नियम 2022 के अनुसार की जाए।
संदीप जैन कमलकांत
जिलाध्यक्ष रेसा जिला मंत्री रेसा